रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड भी कर चुके हैं. शनिवार को किसानों ने चक्का जाम कर सभी स्टेट हाईवे बंद किए.
जयपुर दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के समीप किसानों ने स्टेट हाईवे शाजापुर रेवाड़ी को जाम किया. जाम के चलते वाहनों की काफी लंबी कतारें देखी गई. रोहतक वाया रेवाड़ी कोटा राजस्थान जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को भी जाम का शिकार होना पड़ा.
चक्का जाम की वजह से डिपो वापस लौटी जयपुर जाने वाली रोडवेज बस बस रोहतक से चलकर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर तक पहुंची, लेकिन जाम के चलते वापस रेवाड़ी डिपो चली गई. हरियाणा रोडवेज बस परिचालक ने बताया कि उन्हें रोहतक से वाया रेवाड़ी कोटा राजस्थान जाना था, लेकिन जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर हाईवे जाम होने की वजह से वो अब 3 घंटे तक रेवाड़ी डिपो मैं वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- बड़ी सेलिब्रेटी का टिप्पणी करना अच्छी बात, अंतरराष्ट्रीय हुआ आंदोलन: गुरनाम चढूनी
चालक अनिल का कहना है कि आंदोलनकारियों के चलते उन्हें जाम का सामना करना पड़ा है, लेकिन जाम खुलने के बाद ही वो अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे. किसान नेता नागौर निवासी आरके मेघवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन कृषि कानूनों को जनता पर थोप दिया है, लेकिन अब उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेगी, तब तक विरोध जारी रहेगा.