हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यहां किसानों को मिल रही है गर्म जलेबियां और बादाम वाली खीर

नए कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को अलग-अलग तरीके से लोग समर्थन कर रहे हैं. रेवाड़ी में किसानों को खील और जलेबियां परोसी गईं.

किसान प्रदर्शन हरियाणा राजस्थान बॉर्डर
किसान प्रदर्शन हरियाणा राजस्थान बॉर्डर

By

Published : Jan 8, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:10 PM IST

रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों का धरना प्रदर्शन का 43 से ज्यादा से जारी है. जयपुर दिल्ली हाईवे संख्या 48 पर हरियाणा राजस्थान सीमा स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की ओर बढ़े किसानों को पुलिस ने साबी पुल के समीप सुखदेव ढाबा पर रोक दिया.

साबी पुल स्थित सुखदेव ढाबा पर किसानों के धरने को 5 दिन हो गए हैं इस धरने पर किसान समर्थकों द्वारा गर्म कपड़े चिकित्सा सुविधा बादाम व लजीज खाने के साथ ही बिनैल खाप धमतान साहिब नरवाना जींद की ओर से ड्राई फूड युक्त गरमा गरम खीर और जलेबियां आंदोलनकारी किसानों को ठिठुरती सर्दी में नई ऊर्जा देने के लिए खिलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-BJP के रविकांत शर्मा बने चंडीगढ़ के नए मेयर

जींद खास द्वारा पहले सिंधु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों की सेवा करते हुए अपनी गरम जलेबीयां और खीर वाले जायके का स्वाद किसानों को चखा चुके हैं. जिनका आपके किसान समर्थकों का कहना है कि जब तक आंदोलन चलेगा तब तक हमारी सेवा धरतीपुत्र किसानों के लिए जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हर हाल में वह दिल्ली पहुंचेंगे. 26 जनवरी की परेड में लाखो ट्रैक्टर शामिल होंगे उन्होंने कहा कि दुनिया की पूरी ताकत मोदी लगा कर देख ले लेकिन किसानों को दिल्ली जाने से रोक नहीं पाएंगे.

किसानों और सरकार के बीच की यह तकरार अब बढ़ती जा रही है कड़ाके की ठंड और बरसात के बावजूद भी किसानों का हौसला टूटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अब देखना होगा कि 8 जनवरी को किसान और सरकार के बीच होने वाली वार्ता में कोई फैसला आता है या फिर आंदोलन आगे भी जारी रहता है.

ये भी पढ़ें- यहां महाबली भीम ने नाखूनों से पत्थर को खरोंचकर बनाई थी हनुमान जी की मूर्ति, देखिए

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details