हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: दिल्ली कूच से पूर्व किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - रेवाड़ी किसान नेता गिरफ्तार

दिल्ली कूच करने से पहले ही रेवाड़ी के कई किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार का ये कदम पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है.

farmer leaders arrested in rewari
दिल्ली कूच से पूर्व किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2020, 8:54 PM IST

रेवाड़ी: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जाने वाले किसानों को रोकने के लिए प्रसासन ने कमर कस ली है. इसी को लेकर आज किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन महलावत, जिला अध्यक्ष भजनलाल आसलवास सहित कई किसान नेताओं को को दिल्ली कूच करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. जिससे किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है. किसानों ने सरकार के इस कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की.

गिरफ्तार किए गए किसानों ने कहा कि आज रेवाड़ी व बावल क्षेत्र के किसानों को दिल्ली के लिए कूच करना था. प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिगेट्स लगाए गए हैं.

दिल्ली कूच से पूर्व किसान नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किसान नेता रामकिशन महलावत ने बताया कि बुधवार की सुबह उनके बाउल स्थित फार्म हाउस से उन्हें और भजनलाल को उनके फार्म हाउस से ही हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनको अंडरग्राउंड कर दिया गया है. ताकि वो दिल्ली ना पहुंच सकें.

उन्होंने कहा कि किसानों की हिरासत पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है. वो शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनपर ज्यादती कर रही है. इसके बावजूद अपने-अपने तरीके से सैकड़ों किसान दिल्ली पहुंचेंगे.

हिरासत में लिए गए किसान नेताओं ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि वो अपना हक किसी भी कीमत पर छीनने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे. सरकार की सख्ती के बावजूद किसान दिल्ली पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में किसानों को रोकने में नाकाम प्रशासन, पुलिस नाके तोड़ आगे बढ़े किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details