रेवाड़ी: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जाने वाले किसानों को रोकने के लिए प्रसासन ने कमर कस ली है. इसी को लेकर आज किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन महलावत, जिला अध्यक्ष भजनलाल आसलवास सहित कई किसान नेताओं को को दिल्ली कूच करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. जिससे किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है. किसानों ने सरकार के इस कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की.
गिरफ्तार किए गए किसानों ने कहा कि आज रेवाड़ी व बावल क्षेत्र के किसानों को दिल्ली के लिए कूच करना था. प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिगेट्स लगाए गए हैं.
किसान नेता रामकिशन महलावत ने बताया कि बुधवार की सुबह उनके बाउल स्थित फार्म हाउस से उन्हें और भजनलाल को उनके फार्म हाउस से ही हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनको अंडरग्राउंड कर दिया गया है. ताकि वो दिल्ली ना पहुंच सकें.