रेवाड़ी: रविवार को धनोरा गांव रेवाड़ी में किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हुई है. परिजनों के मुताबिक किसान को डर था कि कहीं ओलावृष्टि की वजह से उसकी सरसों की फसल खराब ना हो जाए. इस डर की वजह से उसे खेत में ही दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. किसान की मौत की सूचना मिलने पर रेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने किसान के शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही किसान की मौत की असल वजहों का पता चल पाएगा. बता दें कि शनिवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे किसानों की गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. धनोरा गांव रेवाड़ी के रहने वाले 48 वर्षीय किसान पवन कुमार ने चार एकड़ में सरसों की फसल उगाई थी.
इस बार श्रमिक ना मिलने के कारण पवन परिजनों के साथ मिल कर सरसों की कटाई कर रहे थे. दो एकड़ में उन्होंने सरसों की फसल काट ली थी, जबकि दो एकड़ में सरसों की कटाई शेष बची थी. शनिवार की शाम को वो खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. सरसों की पकी फसल पर बारिश और ओले गिरते देख कर पवन कुमार खेत में ही गिर गए.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर से टक्कर के बाद SYL नहर में गिरी पिकअप गाड़ी, एक शव बरामद, एक ने कूदकर बचाई जान
जिसके बाद परिजन पवन को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेवाड़ी रोहडाई थाना प्रभारी धर्मपाल ने कहा कि परिजनों ने शिकायत दी है कि पवन अपने खेत में फसल की कटाई कर रहा था. अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वो अचेत अवस्था में गिर गया. उन्होंने आनन फानन में पवन को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आज पुलिस ने पवन का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.