रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में धारुहेड़ा सीआईए की टीम ने पतंजलि सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाने वाली फर्जी कंपनी का भांडाफोड़ किया (fake desi ghee factory busted in Rewari) है. सीआईए की टीम ने रेड डालकर कंपनी से भारी मात्रा में नकली घी को बरामद किया है. सीआईए ने घी की जांच व आगामी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
fake desi ghee factory busted in Rewari: पतंजलि के नाम से नकली घी बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में घी बरामद - रेवाड़ी में नकली देसी घी बरामद
रेवाड़ी में पंतजलि जैसी कई कंपनियों के नकली प्रोडक्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कार्रवाई कर भारी मात्रा में नकली घी को बरामद (fake desi ghee factory busted in Rewari) किया.
मिली जानकारी के मुताबिक पतंजलि के प्रतिनिधि ने एडवोकेट सीरत मीर के साथ मिलकर इस बात की पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई थी. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि धारूहेड़ा में स्थित एक फैक्ट्री में पतंजलि घी के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा है. शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने धारूहेड़ा सीआईए प्रभारी अजय कुमार को कार्रवाई करने के आदेश दिए.
एसपी के आदेश के बाद सीआईए प्रभारी ने तुरंत एक टीम का गठन किया. इस टीम को फैक्ट्री का पता लगाने के लिए भेजा गया. टीम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अलालवपुर गांव में एक गोदाम छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में पतंजलि, नोवा, अमूल और मिल्कफूड कंपनियों के नकली घी के टिन मिले. जिस गोदाम में घी के टिन मिले हैं, वहां से सीआई को पैकिंग का सामान, नकली पैकेज व नकली बार कोड भी बरामद है. सभी सामान को सीआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं फैक्ट्री मालिक का नाम कालू सोनी बताया जा रहा है. एसएचओ से मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल अभी जांच जारी है.