हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के व्यापारी को रोहतक में बंधक बनाकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी, आरोपी महिला गिरफ्तार, दो फरार - रोहतक में व्यापारी बंधक बनाया

रेवाड़ी में व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि दो युवक और युवती ने मिलकर पहले तो व्यापारी को बंधक बनाया और फिर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.

extortion from businessman in rewari
extortion from businessman in rewari

By

Published : Jul 20, 2023, 12:47 PM IST

रेवाड़ी में व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. खबर है कि दो युवकों और एक युवती ने मिलकर व्यापारी से बेकरी की एजेंसी लेने के बहाने संपर्क किया. इसके बाद तीनों ने व्यापारी को रोहतक बुलाकर बंधक बना लिया. यहां तीनों ने चाकू की नोक पर व्यापारी से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी की नई बस्ती कॉलोनी में रहने वाले बृजेश अग्रवाल ने पतंजली और क्रैश का व्यापार किया हुआ है. इसके साथ वो एजेंसी दिलाने का भी काम करता है.

ये भी पढ़ें- हिसार में राम चाट भंडार रेस्टोरेंट के मालिक से 10 करोड़ की फरौती, समोसा खाने के बहाने आए थे आरोपी

बृजेश ने बताया कि 3 दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज के जरिए उससे हालचाल पूछा गया और फिर उसी नंबर से कॉल की गई. कॉल करने वाली लड़की ने खुद का नाम पूजा सिंह बताया और कहा कि उसकी आगरा में बेकरी है, उसे पतंजली की एजेंसी चाहिए. बृजेश ने लड़की को आगरा में किसी भी तरह की सप्लाई या एजेंसी दिलाने से मना कर दिया. इसके बाद लड़की ने बताया कि वो गुरुग्राम में सेटअप लगा रहे हैं.

बृजेश ने बताया कि पूजा नाम की लड़की ने उसे कई बार कॉल की और फिर उसे बिस्कुल का सैंपल दिखाने के बहाने गुरुग्राम की बजाए एजेंसी लेने के लिए रोहतक बुला लिया. जिसके बाद बृजेश युवती के बताए गए पते पर वैगनार कार लेकर रोहतक पहुंच गया. लोकेशन पर पहुंचने पर यहां बृजेश की युवती से काफी देर बात हुई और फिर शातिर लड़की उसे अपने पार्टनर से मिलवाने के लिए रोहतक में ही किसी जगह पर 4 मंजिला एक मकान में ले गई.

ये भी पढ़ें- Karnal Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार, आढ़ती से 1.50 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप

उस मकान के कमरे में पहले से दो युवक नकाब पहने हुए बैठे थे. बृजेश के कमरे में एंट्री करते ही दरवाजे बंद कर दिए गए. बृजेश ने बताया कि आरोपियों ने वहां पहुंचते ही उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों के पास चाकू था. आरोपियों ने कहा कि या तो 30 लाख रुपये मंगवा ले, वरना यहां तुझे और वहां तेरे परिवार को मरवा देंगे. आरोपियों ने गुगल-पे के जरिए उसके अकाउंट से कुछ पैसे भी ट्रांसफर कर लिए.

बृजेश के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे से नकाब हटाया, तो वो रेवाड़ी के ही रहने वाले कृष्णा और प्रदीप थे. दोनों को बृजेश पहले से जानता है, उनसे दो-तीन बार मिल भी चुका है. इसके बाद बृजेश ने फोन पर अपने दोस्त को सारी बात बताई और आरोपियों को फिरौती देने के बारे में कहा. इसके बाद बृजेश के दोस्त ने सेक्टर-3 चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के कहने पर बृजेश के दोस्त ने आरोपियों को फिरौती की रकम देने के लिए रेवाड़ी बुलाया.

ये भी पढ़ें- Rape Case In Rewari: शादी का झांसा देकर होटल में युवती से दुष्कर्म, 4 साल पुराने बॉयफ्रेंड पर आरोप

जैसे ही आरोपी फिरौती की राशि लेने रेवाड़ी पहुंचे तो आसपास के व्यापारी भी इकट्ठा हो गए. जिन्हें देखकर दोनों युवक तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवती को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details