रेवाड़ी: चुनावी सरगर्मियां आय दिन तेज होती जा रही हैं. बड़े-बड़े नेता गांव के गलियारों में धूल फांकते नजर आ रहे हैं. कभी हेमा मालिनी किसानों के साथ गेहूं काटती नजर आ रहीं हैं तो कभी जयप्रदा किसानों के खेतों में गेहूं काटती नजर आ रहीं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के आगे दावेदारी पेश करने वाले पूर्व सैनिक तेज बहादुर भी खेतों में गेहूं काटते नजर आए.
तेज बहादुर का कहना है कि वो गेहूं राजनीतिक स्टंट के लिए खेत नहीं काट रहे है. वे किसान के बेटे हैं. तेज बहादुर का कहना है कि 2014 में जब मोदी सरकार बनी तब उन्होंने भ्रष्टाचार मिटाने की बात कही. जिससे प्रभावित होकर मैंने भी सेना में पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारके खिलाफ आवाज उठाने की सजा मुझे नौकरी से बर्खास्त करके दी.