रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों का धरना पिछले काफी समय से चल रहा है और किसानों की एक ही मांग है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. उसी को लेकर आज 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड कर अपना रोष व्यक्त किया.
वहीं पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर भी इस ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बने और किसानों के हकों की लड़ाई में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड के बाद अब एक फरवरी को वो संसद का घेराव करेंगे.
पूर्व जवान तेज बहादुर ने कहा कि ट्रैक्टर परेड के बाद अब एक फरवरी को करेंगे संसद कूच ये भी पढ़ें-किसान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को पूर्व राज्यमंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से मानेसर केएमपी तक ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण रही, लेकिन कुछ जगह छोटी-मोटी घटनाएं हुई, इसका कसूरवार तेज बहादुर से प्रशासन को ठहराया है.
उन्होंने कहा कि अगर लाल किले पर तिरंगे का अपमान वास्तव में हुआ है तो वह इसकी निंदा करते हैं, लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच शरारती तत्व काफिले के बीच में आए और जो नहीं होना था वो हो गया. उन्होंने कहा कि तीनों काले कानूनों को रद्द करवाना ही किसान आंदोलनकारियों की मांग है, सरकार इसे जल्द पूरी करे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है