रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर आज सुबह बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ का मामला सामने आया है. मुठभेड़ में पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली लग गई. फिलहाल कैशियर का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित रेवाड़ी जिला पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार जींद सीआईए को सूचना मिली कि रेवाड़ी की तरफ स्कॉर्पियो गाड़ी में बदमाश दिल्ली जयपुर हाईवे पर चल रहे हैं. जब, पुलिस ने उनका जयसिंहपुर खेड़ा पर पीछा किया तो आपस में दोनों की मुठभेड़ हो गई. बदमाशों की गोली नांगल तेजू के पास पेट्रोल पंप के कैशियर को लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, बदमाश अपनी स्कॉर्पिओ गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.