हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बज गया चुनावी बिगुल, यहां समझिए रेवाड़ी जिले का पूरा चुनावी गणित - कोसली विधानसभा के समीकरण

रेवाड़ी उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी में कुल 6 लाख 73 हजार 132 मतदाता हैं और जिले में 1970 बेलेट यूनिट, 1058 कंट्रोल यूनिट और 1124 वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.

बज गया चुनावी बिगुल जानिए, रेवाड़ी में वोटरों और पोलिंग स्टेशनों की संख्या

By

Published : Sep 21, 2019, 9:08 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अगर बात करें रेवाड़ी जिले की तो रेवाड़ी प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है.

चुनाव के लिए रेवाड़ी प्रशासन तैयार
रेवाड़ी उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है

चुनाव के लिए रेवाड़ी प्रशासन तैयार

जिले में बनाए जाएंगे 20 पिंक बूथ
यशेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए रेवाड़ी में स्वीप गतिविधियां जारी हैं. जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि दिव्यांगों के लिए चुनाव बूथ पर रैम्प की विशेष व्यवस्था की जाएगी. जिले में 20 पिंक बूथ बनाए जाएंगे. जिनमें से रेवाड़ी में 10 और कोसली और बावल में 5-5 पिंक बूथ होंगे.

रेवाड़ी में कितने वोटर्स हैं ?

  • रेवाड़ी में कुल 6 लाख 73 हजार 132 मतदाता हैं
  • 3 लाख 53 हजार 21 पुरूष मतदाता और 3 लाख 20 हजार 111 महिला मतदाता हैं.
  • बावल विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2 लाख 6 हजार 846 हैं
  • जिनमें 1 लाख 8 हजार 671 पुरूष और 98 हजार 175 महिला मतदाता शामिल हैं
  • कोसली विधानसभा में 2 लाख 33 हजार 927 मतदाता हैं
  • जिनमें 1 लाख 22 हजार 209 पुरूष और एक लाख 11 हजार 718 महिला वोटर्स हैं
  • रेवाड़ी विधानसभा में 2 लाख 32 हजार 359 मतदाता हैं
  • जिनमें 1 लाख 22 हजार 141 पुरूष और 1 लाख 10 हजार 218 महिला मतदाता शामिल हैं

रेवाड़ी में बैलेट और वीवीपैट की संख्या
रेवाड़ी जिले में 1970 बैलेट यूनिट, 1058 कंट्रोल यूनिट और 1124 वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.

रेवाड़ी में सर्विस वोटर्स की संख्या

  • रेवाड़ी जिले में 10471 सर्विस वोटर हैं
  • बावल विधानसभा में 3360 सर्विस वोटर हैं. जिनमें 3285 पुरुष और 75 महिला सर्विस वोटर हैं
  • कोसली विधानसभा में 5524 सर्विस वोटर हैं. जिसमें 5337 पुरुष और 187 महिला सर्विस वोटर हैं
  • रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल सर्विस वोटर 1587 हैं. जिनमें 1498 पुरुष और 89 महिला सर्विस वोटर हैं.

कहां कितने अधिकारियों की तैनाती ?

  • बावल, कोसली और रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 18, 17 और 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए
  • बावल, कोसली और रेवाड़ी में 22, 22 और 20 सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए.
  • तीनों विधानसभाओं में तीन-तीन उड़नदस्ते लगाए गए हैं.
  • तीनों विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन स्टेटिक सर्विलांस टीम, तीन-तीन विडियो सर्विलांस टीम, एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम और दो-दो अकाउंटिंग और चुनाव एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़िए: 22 को कांग्रेस मेनिफेस्टो की पहली बैठक, हरियाणा के लिए क्या होंगे चुनावी वादे?

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने पोलिंग स्टेशन ?

  • तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 779 पोलिंग स्टेशन हैं
  • बावल में 257, कोसली में 274 और रेवाड़ी विधानसभा में 248 पोलिंग स्टेशन हैं
  • इनमें से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 59 और 446 पोलिंग स्टेशन हैं
  • रेवाड़ी में कुल 75 संवेदनशीन पोलिंग स्टेशन हैं. बावल में 22, 31 कोसली में और 22 रेवाड़ी में हैं.
  • रेवाड़ी में 77 अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन हैं, 18 बावल विधानसभा में, 44 कोसली विधानसभा में और 15 रेवाड़ी विधानसभा में हैं
  • जिले में कुल 6 आदर्श पोलिंग स्टेशन, 20 महिला पोलिंग स्टेशन और 3 पीडब्ल्यूडी स्टेशन प्रस्तावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details