हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म, शराब बिक्री पर लगी रोक, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर - रेवाड़ी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शाम बजते ही छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है.

प्रचार के साथ शराब भी होगी बंद

By

Published : May 10, 2019, 2:43 PM IST

Updated : May 10, 2019, 6:10 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में 12 मई को मतदान होने हैं. मतदान के मद्देनजर 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए शराब की बिक्री पर भी पूर्ण रोक लगा दी गई है.

प्रियंका यादव, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त

मतदान से पहले ड्राई पीरियड में किसी स्थान पर कोई मादक पदार्थ नहीं बेचा जाएगा. आरपी एक्ट 1951 के सेक्शन 135 सी के तहत मतदान से 48 घंटे पहले किसी होटल, मधुशाला ग्रह, ढाबे, सार्वजनिक और निजी स्थान पर मादक पदार्थ परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा. पारदर्शी और शांति पूर्ण चुनाव के लिए आदर्श आचार सहिंता का अनुपालना की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details