रेवाड़ी: रेवाड़ी में दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देने का झांसा देकर लूट लिया और दोनों बदमाश महिला के गहने लेकर फरार हो गए. महिला अपने मायके से ससुराल जा रही थी, इस दौरान बदमाशों ने उन्हें कार में लिफ्ट देने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया था. महिला की शिकायत पर खोल थाना पुलिस रेवाड़ी ने मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के बलवाड़ी गांव की रहने वाली लाली देवी के साथ लूट की वारदात हुई थी. वह अपने मायके नांगल सिरोही से वापस ससुराल आ रही थी. इस दौरान कुंड बस स्टैंड रेवाड़ी पर उतरने के बाद लाली देवी बलवाड़ी गांव जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान एक युवक बुजुर्ग लाली देवी के पास पहुंचा और उससे बातचीत करना शुरू कर दिया.
पढ़ें :रोहतक में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
शातिर युवक ने अपना नाम अजय बताते हुए लाली देवी को बातों में उलझा कर विश्वास दिलाया कि वह भी उधर ही जा रहा है और वह उसे बलवाड़ी गांव छोड़ देगा. युवक पर भरोसा कर लाली देवी युवक के साथ चलने के लिए तैयार हो गई. इस घटना के थोड़ी देर बाद एक वैगनार कार में एक युवक आया और वह दोनों आरोपी बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ बैठाकर ले गए.
पढ़ें :ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक: गूगल मैप से जींद जा रहा था युवक, शॉर्टकट के चक्कर में बाल बाल बचा
सुनसान इलाके में पर्स और गहने छीनने के बाद बुजुर्ग लाली देवी को कार से उतार दिया और फरार हो गए. परेशान बुजुर्ग महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को रेवाड़ी में लूट की घटना के बारे में बताया. इसके बाद बुजुर्ग महिला परिजनों के साथ खोल पुलिस थाना पहुंची और इस वारदात की शिकायत दी. जिस पर पुलिस परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. रेवाड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस बस स्टैंड के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी खंगाल रही है, जिससे संदिग्ध कार के बारे में कोई सुराग लग सके.