रेवाड़ी: रेवाड़ी में 5 साल पहले बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से 3 करोड़ रुपए के लेन देन के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज 75 साल की बुजुर्ग महिला रेवाड़ी जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गई. बुजुर्ग महिला ने रेवाड़ी में सेक्टर 3 पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित बुजुर्ग महिला रेवाड़ी का गांव आसलवास की रहने वाली है. वह सुबह परिजनों के साथ जिला सचिवालय पहुंची और इस संबंध में एसपी को शिकायत दी और सचिवालय के बाहर ही परिजनों के साथ धरना दे दिया.
ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में AAP नेता ने अर्धनग्न हालत में सचिवालय पहुंच कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
पीड़ित बुजुर्ग महिला मल्ही देवी ने बताया कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. यह मामला वर्ष 2010 से 2015 के बीच का है. इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोटिस भेजने के बाद महिला को उसके बैंक खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन के बारे में पता लगा था. पीड़ित महिला ने बताया कि 2009 में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक ब्रास मार्केट ब्रांच रेवाड़ी में जॉइंट खाता खुलवाया था. यह बैंक अकाउंट कैंप लगाकर खोले गए थे.
उनके पति रोहतास ने 5 हजार रुपए जमा कर बैंक में खाता खुलवाया था. उन्होंने इसके अलावा कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं की थी. 15 सितंबर 2012 में उनके पति रोहतास की मौत हो गई. 2015 में उनके घर पर इनकम टैक्स का 3 करोड़ रुपए की ट्रांजैक्शन करने को लेकर नोटिस पहुंचा था. इस पर बुजुर्ग महिला को पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से कोई और व्यक्ति लेन देन के लिए इसका प्रयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें :सरकारी स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर रेवाड़ी में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, स्कूल गेट में लगाया ताला
नोटिस मिलने के बाद बुजुर्ग महिला के हाथ पांव फूल गए और उनके बेटे ने बैंक अधिकारी से संपर्क किया. इस पर बैंक अधिकारी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस दौरान वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व पुलिस अधिकारी व सीएम विंडो को शिकायत देते रहे. शिकायत के बाद सेक्टर 3 पुलिस चौकी रेवाड़ी की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में बैंक अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत है. जिसके चलते पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं कर रही है.
उन्होंने बताया कि बार बार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके कारण वे मानसिक रूप से परेशान हैं. इसी कारण वे रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से उठाने के प्रयास किए और जब वे नहीं माने तो रेवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कराई. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है.