रेवाड़ी: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को यहां अधेड़ व्यक्ति की जलाकर हत्या (Elderly murdered in Rewari) कर दी गई. खबर है कि वो धारूहेड़ा में अपने ही गांव के एक व्यक्ति से मिलने के लिए आया था. हत्या किस कारण की गई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
खबर है कि राजस्थान के अलवर के पाटन गांव (Patan Village Alwar Rajasthan) का रहने वाला 52 वर्षीय बिरजू 12 मार्च को धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड स्थित एक कॉलोनी में गांव के ही सुरेश के पास आया था. अगले दिन 13 मार्च की सुबह बिरजू घर के बाहर अधजली हालत में मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.