हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: धारूहेड़ा नगर पालिका की आठ कॉलोनियों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन - धारूहेड़ा नगर पालिका रेवाड़ी ताजा समाचार

कोरोना महामारी और उसके संक्रमण को देखते हुए रेवाड़ी प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई है. पढ़ें पूरी खबर.

containment zone rewari
containment zone rewari

By

Published : Aug 16, 2020, 8:13 AM IST

रेवाड़ी: कोरोना महामारी और उसके संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धारूहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र, नारायण विहार, कर्ण कुंज, गोयल कॉलोनी, विकास नगर, भगवान सिंह कॉलोनी, निरंजन कॉलोनी, डॉक्टर फूलसिंह कॉलोनी और बुध विहार को दो सप्ताह तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

इस स्थानों के आस-पास के मॉल, पार्क और धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों आदि पर केवल होम डिलीवरी की सुविधा होगाी. उक्त क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अग्निशमन, पुलिस, विद्युत, जलापूर्ति, चिकित्सा से संबंधित सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी.

कंटेनमेंट जोन में अति आवश्यक सेवाओं में किरयाना, दूध डेयरी, फल-सब्जी, मोटर रिपेयर, पंचर की दुकान में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अनुमत रहेंगी. किरयाना व्यापारियों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही गोदाम आदि से स्वंय की दुकान तक सामन लाने की अनुमति होगी.

उक्त क्षेत्र में फ़ल-सब्जी की आपूर्ति वार्ड वाइज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही डोर टू डोर के माध्यम से करवाई जाएगी. चिकित्सालय, लैब केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष, पशु चिकित्सा की दवाइयों इत्यादि की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी तथा इनसे जुड़े व्यक्ति संस्थान उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में अब तक 150 से अधिक मौतें, शनिवार को मिले 131 नए मरीज

थोक सब्जी मंडी में खुदरा और रिटेल के अतिरिक्त सामान्य उपभोक्ताओं का प्रवेश निषेध रहेगा आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 व 270 एवं हरियाणा महामारी अधिनियम 2020 व अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

बात करें रेवाड़ी की तो यहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2478 है. जिसमें से 2083 मरीज ठीक हो चुके हैं. 14 लोगों ने कोरोना की वजह से जान भी गवाई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 381 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details