रेवाड़ी:महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि चुनाव में बीजेपी सबसे आगे चल रही है. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के सामने वाले दूसरी तमाम पार्टी के नेता नकारे हुए हैं.
चुनावी दंगल में मुकाबला
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. चुनाव के मद्देनजर तमाम दलों के नेताओं ने कमर कस ली है. इस चुनावी दंगल में जबरदस्त मुकाबला होने वाला है, लेकिन शिक्षा मंत्री मुकाबले की बजाए बीजेपी की एकतरफा जीत मानकर चल रहे हैं.
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भरा नामांकन ये भी पढ़ें: JJP ने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की, सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
अब तो जनता भी चाहती है दोबारा बनें भाजपा सरकार: सीएम
वहीं सीएम मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी ने पांच साल तक ईमानदारी से शासन चलाया है. हमने अपनी सरकार में सभी वर्गों का ख्याल रखा और हरियाणा एक हरियाणवीं एक के तहत काम किया है.
उन्होंने कहा कार्यकाल के दौरान जनता का काफी प्यार मिला है. अब तो प्रदेश की जनता भी चाहती है कि अगली सरकार बीजेपी की ही बनें. सीएम ने जनसभा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के पक्ष में मतदान करें.