रेवाड़ी: नारनौल के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के कारण घरों में रखा सामान हिलने लगा. वहीं कई मकानों
रेवाड़ी में भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर, कई मकानों में आई दरारें - हरियाणा में भूकंप के झटके
नारनौल के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
मकानों में आई दरारें
बता दें कि लोगों को गिरते वॉटर लेवल की भी चिंता सताने लगी है. बताया जा रहा है कि 3 साल पहले आए भूकंप के बाद इस क्षेत्र का वॉटर लेवल काफी नीचे चला गया था. जानकारी के मुताबिक, भूकंप से कई इलाकों में तो जमीन में पानी ही खत्म हो गया था. गौरतलब है कि पानी की कमी से पहले ही यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. अब भूकंप आने से यहां के लोगों को यह चिंता भी सताने लगी है कि कहीं उनके इलाके में पानी का स्तर और नीचे ना चला जाए.