रेवाड़ी: रोडवेज बस अड्डे पर नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने किलोमीटर स्कीम की बस को जमकर दौड़ाया. दरअसल किलोमीटर स्कीम की बसों में साफ-सफाई करने वाले युवक ने होली के त्योहार पर पहले तो जमकर शराब पी. इसके बाद वो नशे की हालत में बस स्टैंड परिसर में खड़ी किलोमीटर स्कीम की बस को दौड़ा ले गया. गढ़ी बोलनी रोड पर बस पूरी तरह से बेकाबू (roadways bus uncontrollable in Rewari) हो गई. कई लोग बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
नशे में धुत युवक ने बस की टक्कर से बिजली के कई खंभे तोड़ डाले. अभी तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है. हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 30 बसें किलोमीटर स्कीम की भी है. एसआरएस ट्रांसपोर्ट की बसों पर शहर निवासी एक युवक साफ सफाई का काम करता है. होली के दिन किलोमीटर स्कीम की बस रोडवेज परिसर में ही खड़ी हुई थी. बस को धुलाई के लिए बाईपास पर नया गांव दौलतपुर के निकट स्थित सर्विस स्टेशन पर ले जाना था.
बस में साफ सफाई करने वाला युवक शुक्रवार को बस स्टैंड परिसर में ही पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि युवक ने बस में बैठ कर जमकर शराब पी. चालक नहीं पहुंचा तो शराब के नशे में धुत युवक ने बस को स्टार्ट कर लिया तथा उसे गढ़ी बोलनी रोड पर दौड़ाना शुरू कर दिया. बस पूरी तरह से बेकाबू हो चली थी. बहुत से लोगों ने अपने वाहनों को सड़क से नीचे उतार कर खुद की जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी चपेट में जो भी आता उसका बचना मुश्किल था.