रेवाड़ी: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने देर रात तीन युवकों को डोडा पोस्त व अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. युवक ट्रेन से नशीला पदार्थ की तस्करी कर ले जा रहे थे. तीनों युवक नशे के कारोबार में लिप्त हैं. जीआरपी को शक होने पर इन युवकों के बैग की तलाशी ली तो उसमें 62 किलोग्राम डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर पंजाब जा रहे थे.
रेवाड़ी में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवकों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवान देर रात रेवाड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त पर थे. इसी दौरान पुलिस टीम को प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया. युवक पुलिस के जवानों को सामने से आते हुए देखकर वापस मुड़कर जाने लगा और रेलवे स्टेशन के बाहर की तरफ चला गया.
पढ़ें:स्क्रैप के गोदाम में भयंकर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, राजस्थान से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ी