रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर पर शुक्रवार को एक एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फरार कंटेनर चालक के खिलाफ कसोला थाना रेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब खड़े एक कंटेनर से कैंटर टकरा गया.
क्रेन की मदद से कैंटर को सड़क किनारे से हटाया गया. एक्सीडेंट के बाद खड़े कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया. कसोला थाना पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी संतोष कुमार दिल्ली की कापसहेड़ा निवासी राम संयोगराय के कैंटर पर बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. उसने अपने कैंटर में लकड़ी लोड करके दिल्ली से जयपुर भेजी थी. गाड़ी संतोष कुमार चला रहा था. दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसोला चौक के निकट पहुंचने पर हाईवे किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से उसका कैंटर घुस गया.