रेवाड़ी: जिला नगर योजनाकार विभाग ने जिले में चल रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ रोड पर स्थित अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया. इस दौरान लोगों ने विभाग पर बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
रुक नहीं रहा अवैध कॉलोनियों का निर्माण
रामगढ़ रोड पर अवैध कॉलोनियों का लगातार निर्माण किया जा रहा था. लेकिन विभाग ने इनपर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण लोगों ने अवैध रूप से मकानों का निर्माण करा लिया.
रेवाड़ी: अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का पीला पंजा अवैध निर्माण को किया गया जमींदोज: नगर योजनाकार अधिकारी
रामगढ़ रोड स्थित 5 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनियों को विकसित की जा रही थी. इस अवैध कॉलोनी के 22 प्लाटों पर स्थित 14 चार दिवारी और 12 मजदूरों के कमरे और एक फैक्ट्री को डीपीसी ने गिरा दिया. इस दौरान फैक्ट्री के मालिक ने आरोप लगाया कि उसे बिना नोटिस दिए ही उसके फैक्ट्री को गिरा दिया गया.
इसे भी पढ़ें:रेवाड़ी के उत्तम नगर मोहल्ले के लोगों ने गली निर्माण को लेकर जेई को सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में नगर योजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि विभाग की कुछ प्रक्रिया होती है जिसे पूरा किया जाता है. उतने वक्त में अवैध निर्माण कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर समान रूप से कार्रवाई कर रहे है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध निर्माण ना करें क्योंकि उनकी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.