हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरोप: छूछक में बाइक और 5 तोला सोना नहीं मिला तो ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला - रेवाड़ी थाना पुलिस

रेवाड़ी में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. साथ ही पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि छूछक में बाइक और पांच तोला सोना न देने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है. पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Dowry harassment case in Rewari
Dowry harassment case in Rewari

By

Published : Mar 20, 2023, 7:17 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में दहेज और लड़की के छूछक में अपाचे बाइक और 5 तोला सोना न मिलने पर महिला को घर निकाल दिया गया. आरोप है कि महिला के ससुराल वाले अपनी बहु से दहेज की मांग कर रहे थे साथ ही पीड़ित महिला की बच्ची होने पर छूछक की रस्म में 5 तोले सोने की मांग कर रहे थे. विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित, मारपीट व मानसिक रूप से परेशान कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपित पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रेवाड़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में पाली गांव रेवाड़ी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी राजस्थान के जिला अलवर के गांव माजरा में हुई थी. विवाह में उसके पिता ने सभी रीति-रिवाजों को पूरा करते हुए दहेज में पैशन-प्रो बाइक भी दी थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने कहा कि उसने दहेज में अपाचे बाइक मांगी थी. लेकिन मिली पैशन-प्रो बाइक, जो उसे पसंद नहीं है.

सास व ससुर ने भी उसे दहेज को लेकर ताना देना शुरू कर दिया. तीनों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसे लेकर उसके पिता ससुराल पहुंचे और परिजनों के बीच समझौता हुआ कि अब उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. लेकिन कुछ समय बाद फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा और उसे कहा गया कि लड़के के जन्म पर अपाचे बाइक व 5 तोला सोना सहित अन्य सामान छूछक में लाएगी, तभी उसे बख्शा जाएगा.

यह भी पढ़ें-सिरसा में सरपंचों का प्रदर्शन: ई टेंडरिंग के विरोध में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के काफिले को दिखाए काले झंडे

कुछ समय बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिस पर भी ससुराल वालों ने सामान देने का दबाव बनाया. लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी तो 28 फरवरी 2022 को उसे उसकी बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया. तभी से वह अपने पीहर में रह रही है. पीड़िता का आरोप है कि शादी में दिये गए सभी गहने उसकी सास से छीन लिए हैं. उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने पति, सास व सुसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details