हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में डबल मर्डर मामला: डीजे को लेकर हुआ था विवाद, हत्या कर कुएं में फेंका था शव

रेवाड़ी में बीते दिन हुए दो युवकों की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया (double murder in rewari) है. दोनों युवकों के शव कुएं में मिले थे. आरोप है कि डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हुआ था.

rewari crime news
rewari crime news

By

Published : Nov 8, 2022, 12:40 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बीते दिनों दो युवकों के शव कुएं में तैरते मिले (double murder in rewari) थे. अंदेशा जताया जा रहा था कि पैर फिसलने के चलते दोनों युवक कुएं में गिर गए हैं. लेकिन पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनोंं की हत्या की गई थी. और शव को कुएं में फेंक दिया गया (murder in rewari) था. मामसा रेवाड़ी के कन्हौरा गांव का है. रोहड़ाई थाना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक कन्हौरा गांव के रहने वाले अमित (20) और अमन (18) दोनों खास दोस्त थे. दोनों 2 नवंबर की देर शाम गांव में ही लगी रेहड़ी पर बैठे हुए थे. आरोप है कि तभी गांव के ही राजा और रोहित वहां पहुंचे और दोनों को अपनी बाइक पर बैठाकर कहीं लेकर गए थे. दोनों अक्सर साथ काम करने जाते थे, ऐसे में परिवार को उनके बारे में पता नहीं चल पाया.

तीन दिन पहले शनिवार की शाम कन्हौरा गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेलने के लिए हांसावास गांव के खेत में गए थे. इसी दौरान एक युवक की नजर कुएं पर पड़ी तो उसमें युवकों की लाश तैर रही थी. युवकों ने गांव के सरपंच के अलावा रोहड़ाई थाना पुलिस को सूचना दी. आधी रात ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकाला और अगले दिन रविवार को सामान्य कार्रवाई करते हुए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था.

रोहड़ाई थाना पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मृतक अमित की 30 अक्टूबर को सगाई थी और सगाई के दिन डीजे पर नाचने के दौरान आरोपी राजा के साथ कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने इस बात को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ाया. मामला रेवाड़ी सीआईए को सौंपा गया. पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड का राज खुल (two youths murdered in rewari) गया.

यह भी पढ़ें-Rewari Crime News: रेवाड़ी में कुएं में तैरते मिले दो युवकों के शव, इलाके में सनसनी

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि दोनों उसी रात अमित व अमन को साथ लेकर कुएं पर पहुंचे थे. शराब के नशे में दोनों के सिर पर शराब की बोतल से वार किए और फिर शव को कुएं में फेंक दिया था. कुएं में कई दिन लाश पड़ी होने की वजह से फूल गई थी. जिसके चलते दोनों को ना तो ग्रामीण पहचान पाए और ना ही उनके परिजन. हालांकि एक शख्स के हाथ पर लिखे नाम के बाद दोनों की पहचान हो पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details