रेवाड़ी: हरियाणा में मंगलवार को प्रदेश के सभी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (OPD) की सेवाएं बाधित रहेंगी. हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को सभी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले हैं. इस संबंध में रेवाड़ी के एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार और प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार माही से मिलकर हड़ताल (Doctors strike in haryana) की जानकारी दी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान अस्पतालों में सिर्फ ओपीडी सेवाएं ही बाधित रहेंगी.
सोमवार को एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अनिल यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की जानकारी दी. साथ ही सरकार से अपनी मांगों को लेकर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई. वहीं मांगें नहीं मानने पर 14 जनवरी से ओपीडी, आपातकालीन सहित सभी प्रकार की सेवाएं बाधित रहने की चेतावनी भी दी. बता दें कि एसोसिएशन की मुख्य मांगों में स्पेशलिस्ट काडर बनाकर सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर की जाए, अधिक से अधिक सरकारी चिकित्सकों को स्नातकोत्तर पॉलिसी के तहत विशेषज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाए तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाए शामिल है.