हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल: रेवाड़ी सिविल अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं बाधित, मरीज परेशान - haryana health department

हरियाणा में सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल (Doctor Strike In Haryana) जारी है. रेवाड़ी में भी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को रखने के लिए हड़ताल किया. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेवाड़ी में डॉक्टर्स की हड़ताल
civil hospital strike

By

Published : Jan 11, 2022, 1:48 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज रेवाड़ी (Doctor Strike in Rewari) में सभी अस्पताल के डॉक्टर्स स्ट्राइक पर है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठाना पड़ रहा है. वहीं डॉक्टर्स ने आमजन से भी इस आंदोलन में सहयोग मांगा करने की अपील की है. रेवाड़ी के नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि ओपीडी, सीएचसी और पीएचसी तक बंद रहेगी, लेकिन सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-प्रदेशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं रहेंगी बाधित

वही हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (Civil Hospital Strike in Rewari) ने बताया की सरकर उनकी मांगे जल्दी पूरी नहीं की जाती तो आगामी 14 जनवरी से ओपीडी, आपातकालीन सहित सभी प्रकार की सेवाएं बाधित रहने की चेतावनी भी दी है. बता दें कि एसोसिएशन की मुख्य मांगों में स्पेशलिस्ट काडर बनाकर सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर की जाए, अधिक से अधिक सरकारी चिकित्सकों को स्नातकोत्तर पॉलिसी के तहत विशेषज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाए और सीएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाए शामिल है.

डॉक्टर्स ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) ने एसएमओ की सीधी भर्ती की है.इस भर्ती प्रक्रिया को जिला के सभी डॉक्टर्स ने 2015 में विरोध किया था. जिसके बाद सरकार ने भर्ती रोकने आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे कारण से सभी डॉक्टर्स में सरकार खिलाफ रोष में है. बता दें कि एसोसिएशन की मुख्य मांगों में स्पेशलिस्ट काडर बनाकर सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर की जाए, अधिक से अधिक सरकारी चिकित्सकों को स्नातकोत्तर पॉलिसी के तहत विशेषज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाए तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाए शामिल है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details