रेवाड़ी: रविवार को हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हुए. कई जिलों में नतीजे चौंकाने वाले रहे. कहीं मंत्री के रगे संबंधी हार गए तो कहीं अपराधियों ने जीत दर्ज की. रेवाड़ी जिला परिषद के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे. यहां कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड वार्ड नंबर 3 से जीत गए. बता दें कि लाला भांड पर बिहार में शराब तस्करी का आरोप (rewari drug smuggler won district council election) है.
कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितैषी उर्फ लाला पर मामला दर्ज हुआ था. 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर कोसली पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को गुडियानी रोड से दबोच लिया था और कोसली थाने में लेकर आई थी. कोसली थाने से पुलिस को चकमा देकर लाला फरार हो गया था.