रेवाड़ी: यह तस्वीर शहर की स्लम बस्ती शास्त्री नगर की है, जहां बस्ती के बीचो-बीच बना यह जोहड़ गंदे पानी के तालाब का रूप ले चुका है. उसके ऊपर कचरे के अंबार लगे हैं. जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं.
इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन इस तालाब की कभी सफाई नहीं हुई है. जहां तक स्वच्छता अभियान का सवाल है तो यह अभियान भी इन कॉलोनी वासियों के लिए एक ढिंढोरा मात्र बनकर रह गया है. इस गंदे पानी में मक्खी मच्छरों की भरमार है.