रेवाड़ी:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. नामंकन के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. वहीं कोसली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र के लिए प्रचार करने के लिए रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे.
सरकार के 75 पार पर दीपेंद्र का तंज
सरकार के 75 पार लक्ष्य पर तंज कसते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में टमाटर 75 पार, प्याज 75 पार, पेट्रोल 75, डीजल सब 75 पार हो गया है, एसडीओ की भर्ती में 2 बच्चे हरियाणा के लगे और बाकी अन्य राज्यों के ये भी 75 पार, अबकी बार बीजेपी होगी यमुना पार.
बेरोजगारी मे टॉप पर हरियाणा
यहां दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए यादवेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान लोगों ने उनका पगड़ी बांकर स्वागत किया. यहां दीपेंद्र सिंह हड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा का सरकार ने बहुत नुकसान किया है. इस समय हरियाणा बेरोजगारी में देश मे टॉप पर पहुंच गया है.