चंडीगढ़: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत किया है. दिग्विजय चौटाला ने सीबीएसई के फिस फैसले को छात्र हित में बताया हैं.
दिग्विजय चौटाला ने केंद्र द्वारा सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं टालने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया. दरअसल, इनसो अध्यक्ष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी.
ये पढ़ें-CBSE के बाद क्या हरियाणा शिक्षा बोर्ड भी रद्द करेगा परीक्षाएं, ये है बड़ी वजह