हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी में सूचना पर पहुंची डॉयल 112 की टीम पर हमला - Rewari Rohdai Village

रेवाड़ी में डॉयल 112 की टीम पर हमला (Dial 112 team attacked in Rewari) होने की खबर सामने आई है. आरोपियों ने सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. साथ ही गाड़ी की चाबी भी छीन ली.

Rewari Crime News
रेवाड़ी में डॉयल 112 की टीम पर हमला

By

Published : Dec 31, 2022, 8:47 AM IST

रेवाड़ी: रोहड़ाई गांव (Rohdai Village Rewari) में कुछ लोगों ने ERV डॉयल-112 की टीम पर हमला (Dial 112 team attacked in Rewari) बोल दिया. आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए टैब को छीनकर फेंक दिया. इतना ही नहीं गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की गई. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. रोहड़ाई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह EHC पर बतौर इंचार्ज तैनात हैं. शुक्रवार की रात उन्हें सूचना मिली की गांव रोहड़ाई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवकों के साथ झगड़ा हुआ है. सूचना के बाद सुरेन्द्र सिंह ERV-डॉयल-112 पर अपने साथी EHC बिजेन्द्र के साथ गांव रोहड़ाई में मौके पर पहुंचे. इसके बाद जिस नंबर से कॉल आई उसके घर के बाहर पहुंच गए.

शिकायतकर्ता फोन करने पर बाहर आया और टीम ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की. आरोप है कि शिकायतकर्ता बंटी उर्फ मंदीप नशे में धुत था. वह टीम के साथ बिना वजह गाली-गलौज करने लगा. वहीं जब टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया. टीम ने तुरंत रोहड़ाई थाना पुलिस को सूचना दी कि जिस नंबर से कॉल आई वह खुद टीम के साथ झगड़ा कर रहा है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर ट्रक यूनियन ने जाम लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष


इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी में दो युवक आए और गाड़ी से उतरते ही कहा कि पुलिस की हिम्मत कैसे हुई. हम बादली के माने हुए ठेकेदार हैं. आरोपियों ने एकत्रित होकर डॉयल-112 के चालक से गाड़ी ERV की चाबी छीनने की कोशिश की. आरोपियों ने इंचार्ज के हाथ टैब छीनकर फेंक दिया. आरोपी बंटी उर्फ मंदीप ने गाड़ी के इंडीकेटर साईड को तोड़ (Police team attacked in Rewari) दिया.


पुलिसकर्मियों का आरोप है कि आरोपियों ने गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में बंटी की पत्नी व दो अन्य युवक शामिल रहे. इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर गांव से वापस आ गए. रोहड़ाई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186/332/353/379A/511/506/34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया (Rewari Crime News) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details