रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 15 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत बनाने वाले विकास परियोजनाओं (Development project in Rewari) का शिलान्यास किया. वहीं रेवाड़ी जिला सचिवालय के सभागार में प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में डीसी यशेन्द्र सिंह और एसपी राजेश कुमार मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 15 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनाये वाली सड़क परियोजना में गुरुवार को (Development Inaugurate Project In Rewari) शिलान्यास किया. जिसमें 7.55 करोड़ की लागत से सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक, 1.17 करोड़ की लागत से राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज तक, 1.36 करोड़ रुपए लागत से कासौली से पीथनवास तक, 1.22 करोड़ रुपये की लागत से नारनौल-रेवाड़ी सडक़ से बवाना गुर्जर तक, 1.89 करोड़ रुपए लागत से बेरियावास से माजरा गुरदास तक, वही 97 लाख रुपए की लागत से कोसली के गांव गांव झाल (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सडक़) से जुड़ी तक नई सडक़ का शिलान्यास किया. वहीं आयोजन के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली.