हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन करने का सभी को अधिकार लेकिन व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: दुष्यंत चौटाला - हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खबर

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबासाहेब के संविधान के मुताबिक हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन किसी ने अगर व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

rewari Dushyant Chautala Bhimrao Ambedkar statue
रेवाड़ी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2021, 3:44 PM IST

रेवाड़ी: देशभर में आज संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसी के उपलक्ष में रेवाड़ी पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहर के प्रमुख गढ़ी बोलनी चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.

ये भी पढ़ें:किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द, उपायुक्त ने किया मूर्ति का अनावरण

इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे और किसानों द्वारा उप मुख्यमंत्री का विरोध ना किया जाए इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं मूर्ति के अनावरण के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का हमारी जिंदगी में अहम योगदान रहा है और संविधान निर्माता के रूप में उन्होंने देश के लिए जो अमूल्य योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

रेवाड़ी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबेडकर जयंती

ये भी पढ़ें:बाबासाहेब अंबेडकर की 130 वीं जयंती, सीएम मनोहर लाल और ज्ञानचंद गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

उप मुख्यमंत्री से जब किसान आंदोलन और उनके द्वारा राज्य सरकार के मंत्रियों का विरोध करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है और यही वजह है कि जब तक दिल्ली के दोनों बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान शांतिपूर्ण बैठकर धरना दे रहे हैं तो सरकार ने भी उन्हें बैठने की इजाजत दी है. लेकिन अगर कोई व्यवस्था को खराब करने या बाधा डालने का काम करेगा तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details