रेवाड़ी: आज अचानक पीतल नगरी रेवाड़ी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. पारा लुढ़कने से इलाके में बढ़ी ठिठुरन से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आज सर्दी बहुत ज़्यादा है और सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
अलाव का सहारा ले रहे लोग
कुछ लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले थे कि बाहर घना कोहरा होने की वजह से ठिठुरन के कारण जहां अलाव जलता दिखाई दिया वहीं बैठ गए, क्योंकि ठिठुरन के चलते हाथ पैर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.
कोहरे की सफेद चादर में रेवाड़ी शहर, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला
रफ्तार पर लगा ब्रेक
घना कोहरा होने कारण रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और अचानक हुई बरसात की वजह से मैदानी क्षेत्र में ठंड का असर दिखाई दे रहा है.
अभी और सताएगी ये ठंड
हिसार मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन तक लोगों को सर्दी और सताने वाली है. लोग इस कड़कड़ाती से अपना व अपने नौनिहालों का बचाव करें नहीं तो ये कड़कड़ाती ठंड आपको व आपने अपनों को नुकसान पहुंचा सकती है.