हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में BJP पर जमकर बरसे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बोले- जुमलेबाज है केंद्र सरकार - सांसद दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे. सांसद ने कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही केंद्र और प्रदेश में मौजूदा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली.

सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Apr 7, 2019, 5:59 PM IST

रेवाड़ीः रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा गावों में सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से वोट अपील की. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही केंद्र और प्रदेश में मौजूदा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली.

बीजेपी पर दीपेंद्र का वार

एक ओर तो जहां दीपेंद्र हुड्डा पार्टी के तारिफों के पुल बांधने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोसली की जनता कांग्रेस के लापता विधायक का पता मांग रही है.

रेवाड़ी में लगे कांग्रेस विधायक के लापता होने के पोस्टर

आपको बता दें कि रेवाड़ी में जगह-जगह 2005, 2009 में कोसली से कांग्रेस के विधायक रहे राव यादवेंद्र सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details