रेवाड़ी: प्रदेश में हर दल चुनावी प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है. शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोसली हलके के कई गांवों में जनसभाएं की. साथ ही प्रचार के दौरान बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा.
भारतीय सेना भारत माता की सेना मोदी की सेना नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा - news
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को कोसली हलके के गांवों में जनसभाएं की. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. साथ ही हुड्डा ने जेजेपी और आप के गठबंधन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी ने नहीं किया कोई काम- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक से बीजेपी का अभी तक कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें यहां कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. साथ ही कहा कि पिछली बार ओपी धनखड़ बीजेपी के उम्मीदवार थे. जिन्हें मैंने धूल चटाई थी. जेजेपी-आप गठबंधन पर सांसद ने कहा कि प्रदेश में इस गठबंधन से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा.
भारतीय सेना भारत माता की सेना है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के नेताओं द्वारा भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, अटल और अबकी सरकार में भी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन उसे मोदी सेना कहना गलत है. भारतीय सेना भारत माता की सेना है. जिस पर हमें गर्व है और सदा रहेगा.