हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सत्ता के लालच में प्रदेश की जनता के साथ जेजेपी ने किया धोखा: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का जनाधार खत्म हो गया है. इस पार्टी ने सत्ता के लालच में प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.

Deepender Hooda target JJP
सत्ता के लालच में प्रदेश की जनता के साथ जेजेपी ने किया धोखा: दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 26, 2021, 10:21 AM IST

रेवाड़ी: अंबाला कैंट स्थित क्रांति मैमोरियल में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे 200 फीट ऊंचे और 30 मीटर चौड़े कमल के फूल को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने वर्ष 2007 में अंबाला कैंट में क्रांति मैमोरियल बनाने की शुरुआत की थी.

लेकिन ये मैमोरियल अब बीजेपी सरकार में धीमी गति के चलते पूरा हुआ है तो बीजेपी यहां कमल लगाकर सरकार का पैसा अपने प्रचार में लगाना चाहती है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की यहां कमल लगाने का कोई औचित्य नहीं है.

सत्ता के लालच में प्रदेश की जनता के साथ जेजेपी ने किया धोखा: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें:'मृतक किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देगी कांग्रेस'

बता दें की बीजेपी अंबाला कैंट में बने 1857 क्रांति मैमोरियल में 200 फीट ऊंचा और 30 मीटर चौड़ा एक कमल का फूल लगा रही है. इसपर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ये सब अपनी पार्टी प्रचार के लिए कर रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहां कि बीजेपी की ये नीति रही है कि वो पहले की सरकार द्वारा किए गए काम का श्रेय अपने नाम पर ले लेती है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी शांतिपूर्ण आंदोलन को फेल करने के लिये हर हथकंडा अपना रही है: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी को विश्वासघाती पार्टी बताते हुए कहा कि जेजेपी का जनाधार खत्म हो गया है. इसने पहले मतददाता से फिर परिवार से और अब किसान से विश्वासघात किया है.

वहीं बलराज कुंडू पर छापेमारी पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुंडू ने सरकार से अपना समर्थन वापस लिया था इसलिए उनके साथ अब ये हो रहा है. उन्होंने शहीद संदीप के परिवार के अपमान पर कहा की ये देश किसी भी हालत में शहीद के परिवार का तिरस्कार सहन नहीं करेगा. हम पूरी तरह से शहीद परिवार के साथ है और शहीद परिवार को सम्मान देना ही सच्ची देश भगति है. उन्होंने कहा कि इसमें जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:कम से कम इंसानियत के नाते किसानों की बात समझे सरकार- दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये सरकार अहंकार में आए गई है. बीजेपी को आज सत्ता का अहंकार है और अहंकार बाहर से नहीं बल्कि व्यक्ति को भीतर से नुक्सान पहुंचाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details