रेवाड़ी:दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साहबी पुल के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया (dead body found in Rewari) गया है. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सर्विस रोड पर एक शव मिला है.
सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को संदिग्ध अवस्था में पाया. सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. और घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 45 साल की है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के जिलों में भी भेजी है. जिससे उसकी पहचान हो सके.