हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में डीसी ने की वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरुआत, मार्च तक चलेगा ये अभियान

रेवाड़ी में डीसी ने वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरुआत की. ये अभियान 24 जनवरी से लेकर मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

DC launches literacy campaign in rewari
वित्तीय साक्षरता अभियान

By

Published : Jan 24, 2020, 4:17 PM IST

रेवाड़ी: जिले में वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत ये वैन डॉक्यूमेंट्री ने लोगों को गांव-गांव और स्कूल-स्कूल जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी.

वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरूआत

आपको बता दें कि इस वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरूआत वैन से की गई. इस अभियान की शुरूआत आज जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने फीता काटकर की थी.
इस वन द्वारा आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके.

डीसी ने की वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरुआत, देखें वीडियो

साक्षरता को लेकर करेगा जागरुक

ये वैन आज से मार्च तक जिले में घूम-घूम कर लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी. जागरुकता वित्तीय साक्षरता अभियान वैन गांव में स्कूल-स्कूल जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आ रही अड़चनों को भी दूर करेगी और लोगों को इसके प्रति जागरुक करेगी.

ये भी जाने- फोटो स्टोर मालिक को कैमरों की जगह पैकिंग में मिली ईंटें

मार्च तक चलेगा ये अभियान

प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि इस वैन का परिणाम ठीक रहा तो इसकी समय अवधि बढ़ा दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके. अब देखना होगा कि जिस जागरूकता वैन की जिला उपायुक्त ने शुरुआत की है वह मार्च महीने तक कितने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिला पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details