रेवाड़ी:जिले के रतनथल गांव में बीती शाम निकाली जा रही बारात के दौरान कथित ऊंची जाति के कुछ लोगों ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को धक्का मारकर गिराने और मारपीट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रविवार को गांव में इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत में कोई सुलह नहीं हो पाई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोसली थाने में शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
गौरतलब है कि रतनथल में दलित समाज के एक युवक की धूमधाम से घोड़ी पर निकासी निकाली जा रही थी. दूल्हा पक्ष का आरोप है कि जब बारात आरोपी पक्ष के घर के सामने पहुंची तो बाइक पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और घोड़ी से गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव में आए दुल्हे के परिजनों के साथ भी मारपीट की गई.
पंचायत में नहीं हो पाई सुलह
इस मामले को लेकर रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई और दोनों पक्षों की समस्या सुनी गई, लेकिन पंचायत में कोई सुलह नहीं हो पाई. जिसके कारण पीड़ित दूल्हा अपने परिजनों के साथ कोसली थाने पहुंचा और दो नामजद सहित 8-10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी.