रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे (Cyber Fraud In Rewari) हैं. आए दिन ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर यहां के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस जैसी तकनीक की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. यहां एक शख्स के साथ ठग ने बुआ का बेटा बनकर 1 लाख रुपए की ठगी कर दी.
पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार के पास गुरुवार को उसकी बहन माया यादव का फोन आया था. माया ने बताया कि उसके पास बुआ के लड़के कृष्ण का फोन आया है और उसने अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे लेने है. लेकिन वह कोई ऑनलाइन एप नहीं चलता. शातिर ने पूछा कि वह पेटीएम चलाता है. नितिन ने बताया कि वह पेटीएम के अलावा भी कई ऐप चलाता है जिसके बाद शातिर ठग ने उसके पास एक लिंकभेजा और पूछा कि उसके पास पैसे आ गए. उसने कहा कि यह लिंक तो पे करने के लिए है. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है वह उसका दोस्त है.
माया ने नितिन को उसका नंबर दे दिया उसके बाद नितिन ने उसी नंबर पर कॉल की. नितिन का कहना है कि कॉल पर बात करने वाले ने खुद का नाम कृष्ण बताया और उसकी आवाज भी बुआ के लड़के से बिल्कुल मिलती हुई थी. शातिर ने दिलासा दिया कि जिससे पैसे लेने है, वह उसका दोस्त है. अगर कोई गड़बड़ हुई तो वह खुद देख लेगा. इस बीच नितिन ने लिंक पर क्लिक कर दिया और फिर उसके खाते से दो बार में 49 हजार 999 यानी 99 हजार 998 रुपए साफ हो गए.