हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हुआ साइबर पुलिस थाने का शुभारंभ - साइबर क्राइम थाना रेवाड़ी

रेवाड़ी में साइबर क्राइम थाना खोला गया है. इस थाने का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक साउथ रेंज रेवाड़ी विकास अरोड़ा ने किया.

Cyber police station inaugurated in Rewari
रेवाड़ी में हुआ साइबर पुलिस थाने का शुभारंभ

By

Published : Feb 10, 2021, 10:25 PM IST

रेवाड़ी:प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुसार शहर के दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को साउथ रेंज रेवाड़ी के साइबर थाना का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक साउथ रेंज रेवाड़ी विकास अरोड़ा ने किया.

इस दौरान पुलिस महा निरीक्षक साउथ रेंज विकास अरोड़ा ने कहा कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रवृत्ति और जटिलता बढ़ गई है. जिसको देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए पुलिस कमिश्नरेट और रेंज स्तर पर साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी.

रेवाड़ी में हुआ साइबर पुलिस थाने का शुभारंभ

ये भी पढ़ें:गोहाना: बीजेपी नेता के साथ फ्रॉड, बैंक खाते से निकले 1 लाख से ज्यादा रुपये

साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों का किया जाएगा निपटारा: आईजी रेवाड़ी

सरकार ने अब 6 साइबर थाने खोलने की मंजूरी दी है. जिनमें फरीदाबाद, साउथ रेंज रेवाड़ी, रोहतक रेंज, हिसार रेंज, करनाल रेंज व अंबाला रेज शामिल है. साइबर थाना में साइबर अपराध से संबंधित अपराध जिसमें सूचना, तकनीकी,जालसाजी, एटीएम के माध्यम से फ्रॉड करने संबंधित मुकदमों की तफ्तीश की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ना OTP बताया और ना बैंक डिटेल शेयर की, फिर भी बैंक और Paytm अकाउंट से उड़ गए 22 लाख

पीड़ित सीधे थाने में दर्ज करा सकते हैं शिकायत: आईजी रेवाड़ी

उन्होंने कहा कि साइबर थाना खुलने से चारों जिलों में साइबर अपराध पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी. अब साइबर थाना खुलने से साइबर क्राइम के मामले जल्द ट्रेस हो सकेंगे. कोई भी व्यक्ति साइबर से संबंधित अपराध होने पर इसकी सूचना संबंधित थाना या फिर साइबर थाना में सीधे भी दर्ज करा सकता है. उन्होंने थाना के प्रांगण में पौधारोपण भी किया. साइबर थाना साउथ रेवाड़ी में रेवाड़ी के अतिरिक्त पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़ से भी प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अब साइबर क्राइम करने वालों की खैर नहीं, करनाल में खुला साइबर क्राइम थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details