रेवाड़ी:रेवाड़ी में छात्रा के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग छात्रा का परिचित बनकर खाते से लाखों रुपये निकाल लिए हैं. मामले में साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के खाते से निकले 1.94 लाख रुपये युवक ने ट्रांसफर कर लिए थे, जहां शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. साइबर थाना पुलिस ने एक छात्रा के साथ 1.94 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी जिला गुरुग्राम के लहरवाड़ी के असलम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
रेवाड़ी में छात्रा से साइबर ठगी मामले पर पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि शहर के मोहल्ला कुतुबपुर की छात्रा ने साइबर थाना में शिकायत देकर कहा था कि 12 दिसंबर की शाम को उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात ने फोन पर स्वयं को उनका परिचित बताया और बात करनी शुरू कर दी. उसने उसके खाते में रुपये भेजने का झांसा दिया और फोन-पे से कुछ रुपये भेजे.