हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में साइबर ठगों का बोलबाला: ड्राइवर को झांसे में लेकर फोन पे से ठगी, खाते से ट्रांसफर हुए 35 हजार रुपये - Haryana Latest News

Rewari Crime News: साइबर फ्रॉड नए-नए हथकंडे अपना रहा है और लोग उनकी जालों में फंस रहे हैं पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए रही है रेवाड़ी में एक शख्स के साथ उधारी की रकम लौटाने का झांसा देकर शातिर ठग ने 35 हजार रुपए का फ्रॉड कर दिया।

Cyber Fraud In Rewari
बावल थाना पुलिस स्टेशन

By

Published : Mar 1, 2022, 12:12 PM IST

रेवाड़ी: जिले में इन दिनसाइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग पुलिस से एक कदम आगे चलकर बड़े ही आराम से इस तरह की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया (Cyber Fraud In Rewari) है.यहां एक ड्राइवर से पैंतीस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

पीड़ित वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो एक एक नामी डॉक्टर की कार चलाने का काम करता है. वेदप्रकाश के पिता जगदीश ने बधवाना गांव के रहने वाले धर्मबीर को 41 हजार रुपये उधार दिए थे. धर्मबीर का वेद प्रकाश के पास फोन आया कि वह उसके पिता के उधार दिए पैसे लौटाना चाहता है. इसके लिए वह फोन-पे नंबर बता दे. धर्मबीर ने वेद से कहा कि वो किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर कराएगा.

रविवार को उसके पास कॉल आई.उसने खुद को धर्मबीर बताते हुए फोन-पे पर पैसे भेजने की बात की. शातिर ने कहा कि उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है. उस पर क्लिक करने के बाद जानकारी एड करते ही पैसे उनके खाते में आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले बुआ के बेटे को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

वेद प्रकाश ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो पैसे आने की बजाए पहली बार में उसके खाते से 15 हजार, दूसरी बार 5 हजार और फिर तीसरी बार 15 हजार रुपए कट हो गए. खाते में पैसे आने की बजाए कट होने के बाद उसने तुरंत उसी नंबर पर संपर्क किया तो नंबर ऑफ मिला. उसने तुरंत बैंक में जाकर पता कि तो पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. वेदप्रकाश ने बैंक से अपने अकाउंट की डिटेल निकलवाकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी. पुलिस उस बैंक खाते की भी जांच कर रही है जिससे नकदी ट्रांसफर हुई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details