रेवाड़ी: जिले में इन दिनसाइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग पुलिस से एक कदम आगे चलकर बड़े ही आराम से इस तरह की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया (Cyber Fraud In Rewari) है.यहां एक ड्राइवर से पैंतीस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
पीड़ित वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो एक एक नामी डॉक्टर की कार चलाने का काम करता है. वेदप्रकाश के पिता जगदीश ने बधवाना गांव के रहने वाले धर्मबीर को 41 हजार रुपये उधार दिए थे. धर्मबीर का वेद प्रकाश के पास फोन आया कि वह उसके पिता के उधार दिए पैसे लौटाना चाहता है. इसके लिए वह फोन-पे नंबर बता दे. धर्मबीर ने वेद से कहा कि वो किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर कराएगा.
रविवार को उसके पास कॉल आई.उसने खुद को धर्मबीर बताते हुए फोन-पे पर पैसे भेजने की बात की. शातिर ने कहा कि उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है. उस पर क्लिक करने के बाद जानकारी एड करते ही पैसे उनके खाते में आ जाएंगे.