हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने पीएचडी स्कॉलर को इंटरव्यू के लिए भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से कट गए 10 हजार - रेवाड़ी में पीएचडी स्कॉलर से ठगी

Rewari Crime News: रेवाड़ी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां पीएचडी करने वाली एक छात्रा ठगी का शिकार हो गई. आरोपी ने छात्रा को एक लिंक भेजकर 10 हजार रुपये ठग लिए..

CYBER FRAUD IN REWARI
पीड़ित स्कॉलर ने सिटी पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज कराई है,

By

Published : Apr 1, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 12:10 PM IST

रेवाड़ी: आज के दौर में लोगों के साथ किस-किस तरीके से और कब ठगी हो जाती है ये अंदाजा लगाना मुश्किल है. नौकरी के नाम पर, लॉटरी का झांसा देकर या फर्जी ऐप के जरिए जाल में फंसा कर ठग आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ये ठग इतने चालाक होते हैं कि रोजाना नए- नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. इसके बाद उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया हैं. यहां एक पीएचडी की स्कॉलर (cyber fraud with phd scholar in rewari) साइबर ठगी का शिकार हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार स्कॉलर के पास नौकरी के लिए एक कॉल आई थी. शातिर ने ऑनलाइन ही इंटरव्यू की बात करते हुए एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही इंटरव्यू तो नहीं हुआ उल्टा उसके खाते से ही हजारों रुपए साफ हो गए. ठगी की शिकार हुई दिव्या रेवाड़ी के मुक्तिवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली है. पीड़िता दिव्या पीएचडी की स्कॉलर है. दिव्या की लॉकडाउन के दौरान जॉब छूट गई थी. वे काफी दिनों से घर पर ही थी. फिलहाल उसे नौकरी की तलाश थी.

बीते दिन उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एक बड़े संस्थान का पदाधिकारी बताते हुए जानकारी दी कि उनका अच्छी नौकरी के लिए सलेक्शन हो गया है. अब उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा. कुछ देर बाद दिव्या के व्हाट्सऐप पर शातिर व्यक्ति ने दूसरे मोबाइल नंबर से लिंक भेजा. उसने कहा कि इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका ऑनलाइन इंटरव्यू शुरु हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud in Rewari: पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर खाते से साफ किए 35 हजार रुपये, मामला दर्ज

दिव्या की माने तो लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका इंटरव्यू तो नहीं हुआ, बल्कि उनके बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपए कट गए. कुछ देर तो उसे कुछ समझ नहीं आया लेकिन उसके बाद उसे जिस नंबर से कॉल आई. उसी नंबर पर बैक कॉल की लेकिन नंबर स्विच ऑफ मिला. उसके बाद दिव्या को अपने साथ धोखाधड़ी का आभास हुआ.

रात को ही दिव्या अपनी मां के साथ साइबर थाना पुलिस के पास पहुंची लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर दी. उसे कहा गया कि उनका एड्रेस सिटी पुलिस स्टेशन के अधीन आता है. ऐसे में उन्हें सिटी थाना में ही शिकायत देनी होगी. दिव्या ने खाते से कटे पैसे से संबंधित जानकारी जुटाकर सिटी पुलिस को शिकायत दी. सिटी पुलिस ने अज्ञात शख्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 1, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details