रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में एक व्यक्ति को व्हाट्सअप पर अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल रिसीव करना उस समय महंगा पड़ गया. जब व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी व यू-ट्यूब का अधिकारी बताकर ब्लैकमेल किया और करीब 17 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने ब्लैकमेल के इन रुपयों को अलग- अलग बैंक अकाउंट में जमा कराया था. पीड़ित की शिकायत पर रेवाड़ी साइबर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रेवाड़ी साइबर पुलिस थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के धर्मसिंह ने बताया कि वह वर्तमान में धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी की गोयल कॉलोनी में रहता है. 17 मई को उसके व्हाट्सअप पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी. जब उसने वीडियो कॉल को रिसीव किया तो एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर दिखाई दे रही थी. इस दौरान आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद 23 मई को उसके पास आरोपियों ने कॉल किया.
ये भी पढ़ें :भाजपा महिला नेता से साइबर ठगी का मामला: पुलिस ने बिहार से पकड़ा गिरोह का सरगना, जानें कैसे बनाते थे शिकार
जिसमें उससे गया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. उसकी व लड़की की अश्लील वीडियो व फोटो यू-ट्यूब पर वायरल हो रही है, इसे तुरंत डिलीट कराएं. अन्यथा यह वीडियो अन्य 6 चैनलों पर चल जाएगी और उसकी बदनामी होगी. कॉलकर्ता ने कहा कि वीडियो डिलीट करानी है तो यू-ट्यूब अधिकारी के दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर लें.