रेवाड़ी: शहर में साइबर ठगों का जाल (cyber fraud in rewari) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साइबर ठग अलग-अलग तरह से लोगों को शिकार बना रहे हैं. साइबर ठगों ने शहर के एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और फेसबुक पर पोस्ट किए गए मोबाइल नंबर के जरिए बैंक अकाउंट तक पहुंच गए. बदमाशों ने व्यक्ति के अकाउंट से 21 हजार 500 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. इतना ही नहीं साइबर बदमाशों ने इसके बाद पीड़ित को वाट्सएप मैसेज व कॉल कर धमकियां भी दी. पीड़ित ने अपना बैंक अकाउंट बंद कराकर इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के गांव लोहचबका के रहने वाले संदीप यादव ने कहा है कि वह वर्तमान में धारूहेड़ा के बास रोड पर रहते हैं. बदमाशों ने सात जनवरी को उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. फेसबुक अकाउंट पर उनके मोबाइल नंबर भी थे. यही मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा हुआ है और इसी नंबर पर वह गुगल-पे भी चलाते हैं. उनके पास साइबर ठगों की वाट्सएप कॉल व मैसेज आने शुरू हो गए. आरोपितों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.