हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में क्रेन से टकराई रोडवेज बस, 7 यात्री घायल - रेवाड़ी की ताजा खबर

रेवाड़ी में गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसा (Road Accident in Rewari) हो गया. रोडवेज बस और क्रेन की टक्कर में 7 यात्री घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Crane and Haryana Roadways bus collision
क्रेन और हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर

By

Published : Mar 30, 2023, 10:59 AM IST

रेवाड़ी: गुरुवार सुबह रेवाड़ी में क्रेन और हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 7 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. एक्सीडेंट के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया. तेज टक्कर की वजह से रोडवेज बस के आगे का हिस्सा टूट गया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की एक बस रेवाड़ी शहर से सवारियों को लेकर रोहतक जा रही थी. बस जैसे ही झज्जर रोड फ्लाईओवर से नीचे उतरी तभी सड़क के बीच में खड़ी एक क्रेन से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट होते ही बस के अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई.

टक्कर के बाद बस का शीशा टूट गया, जिसके चलते बस के अगले हिस्से में बैठे यात्रियों को चोट भी लगी है. कई यात्रियों के शरीर में शीशे टूटकर चुभ गये हैं. घटना के समय आस पास मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत बस से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में 7 यात्री घायल बताये जा रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद रेवाड़ी रोहतक रोड पर लंबा जाम लग गया.

एक्सीडेंट की खबर मिलते ही रेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन को रोड पर खड़े करने के मामले की जांच पुलिस कर रही है. जैसे हादसा हुआ क्रेन चालक तुरंत मौके से क्रेन छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद झज्जर रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों ने ही बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अपने वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया. बताया जा रहा है कि क्रेन चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेखौफ बदमाश! प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details