हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में रफ्तार का कहर, बोलेरो की टक्कर से दंपति की मौत - कंवाली गांव में रोड एक्सीडेंट

रेवाड़ी में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस ने बोलेरो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Road Accident in Rewari)

Couple died in road accident in Rewari
रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में पति पत्नी की मौत

By

Published : Jul 3, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 7:07 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. रेवाड़ी के कंवाली गांव में रोड एक्सीडेंट का नया मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद से बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Rewari: कार ने BIKE को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आरोपी Car ड्राइवर मौके से फरार

रेवाड़ी में बोलेरो की टक्कर से पति-पत्नी की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के दिदोली गांव का 37 वर्षीय देवेंद्र अपनी 32 वर्षीय पत्नी टीनू के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहा था. इसी दौरान कंवाली गांव के मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी. आनन-फानन में दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

बोलेरो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज: डहीना पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, रविवार देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फरार बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डहीना चौकी पुलिस ने बोलेरो के नंबर की पहचान कर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: प्राइवेट कंपनी के हेल्पर को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, नाइट शिफ्ट करके लौट रहा था वापस

कंवाली गांव में बोलेरो की टक्कर लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. मृतक युवक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फरार बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल बोलेरो चालक की तलाश जारी है. जल्द ही बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - राकेश कुमार, डहीना चौकी इंचार्ज

Last Updated : Jul 3, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details