हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर पार्षद का शव नहर से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी से नगर पार्षद रवि यादव का शव नहर से बरामद किया गया है. रवि की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

नगर पार्षद का शव बरामद

By

Published : May 24, 2019, 12:36 PM IST

रेवाड़ी: नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 से युवा पार्षद रवि यादव का शव गढ़ी-बोलनी रोड स्थित लालपुर-डवाना नहर से बरामद हुआ है. पुलिस की प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि उसने सुसाइड किया है. सुसाइड करने का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है. रवि दो दिन से घर से गायब था.

39 वर्षीय रवि यादव को मंगलवार को दोस्तों के साथ देखा गया था. उसके बाद रवि घर नहीं पहुंचा. उसकी तलाश भी की गई. उसके बाद लालपुर-डवाना नहर में उसका पड़ा शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. पुलिस को शव को नागरिक अस्पताल भेज दिया है.

नगर पार्षद की मौत की जांच में जुटी पुलिस

खबरों के अनुसार उसकी पत्नी घर पर थी. परिवार के अन्य सदस्य भाई के पास होशंगाबाद गए हुए थे. पत्नी का कहना है कि ऐसी कोई वजह नहीं थी कि जिससे उन्हें सुसाइड करना पड़े. गढ़ी-बोलनी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details