हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Booster dose in Rewari: करीब 14 हजार लोगों को लगाई जाएगी तीसरी डोज, पहले दिन बनाए गए 41 केंद्र

कोरोना महामारी और ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव के लिए के लिए टीकाकरण तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को तीसरा कोरोना टीका (corona vaccine booster dose) लगाया जा रहा है.

booster dose in rewari
booster dose in rewari

By

Published : Jan 10, 2022, 12:08 PM IST

रेवाड़ी: आज से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (corona vaccine third dose) मिलनी शुरू हो गई है. जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (covid 19 vaccine precaution dose) मिलेगी उनमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. इन राज्यों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना गया है.

60 साल से अधिक आयु के उन बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जाएगी, जो किसी गंभीर रूप से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को रेवाड़ी में बूस्टर डोज (booster dose in rewari) लगाई गई. शुरुआत में पहली और दूसरी दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है. रेवाड़ी में वर्तमान में 6,602 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 7,373 फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जिन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी. 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को तीसरा टीका लगाया जाएगा.

जो वरिष्ठ नागरिक हृदय, मधुमेह या अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे हैं उनको भी तीसरा टीका लगाया जाएगा. जिले में ऐसे करीब 20 हजार वरिष्ठ नागरिक हैं. रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सभी लाभार्थियों के लिए पहले दिन जिले के विभिन्न 41 केंद्रों पर डोज दी जा रही है. इस मौके पर डीआईओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिन्हें दूसरी डोज लगे 9 महीने हो गए हों या फिर 39 हफ्ते पूरे हो गए हों, वही इस डोज के पात्र होंगें.

ये भी पढ़ें- covid 19 vaccine : 'बुजुर्गों', फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को आज से तीसरा कोरोना टीका, तादाद लगभग 5.7 करोड़

डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इसके अलावा बूस्टर डोज के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, लेकिन इसके लिए अपॉइंटमेंट जरूर लेना होगा. साथ ही बीमारी डॉक्टर से लिखवाकर लानी होगी. जिन्हें बूस्टर डोज लगवानी है, वो सीधा टीकाकरण केंद्र पर आकर भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. जिसने पहले जो वैक्सीन लगवाई है, उसे उसी वैक्सीन की ही बूस्टर डोज लगेगी. जैसे कोविशील्ड लगवाने पर कोविशील्ड और को-वैक्सीन लगवाने वाले को को-वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details